उरई। खालसा पंथ के प्रवर्तक गुरू गोविन्द सिंह साहब का 350 वाॅ प्रकाशो उत्सव गुरू पर्व के रूप मे श्रद्वा और उल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर राठ रोड स्थित गुरूद्वारे में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये ।
गुरूवार को गुरूद्वारे मे गुरू पर्व के उपलक्ष्य मे लाइट की शानदार सजावट की गई थी। जिससें गुरूद्वारा शाम को जगमगाता हुआ आकर्षक नजारा पेश कर रहा था ।
तड़के श्रद्वालुओ को जलपान के साथ आज के अनुष्ठान शुरू हुये ।
इसके बाद दरिद्र नारायणो को वस्त्र वितरित किये गये । दोपहर मे संगत मे धार्मिक विद्वानो ने सिख धर्म के इतिहास और आदर्शो के बारे मे बताया । हरदयाल सिंह. जसवंत सिंह सुरजीत सिेह, नरेन्द्र सिंह, जीत सिंह, हरदीप सिंह, रंजीत सिंह, चरन जीत सिंह, हरजीत सिंह, और मंजीत सिंह ने मुख्य रूप से प्रवचन किये ।
शाम चार बजे से सबद कीर्तन का अखण्ड गायन शुरू हुआ जो अगले 48 घण्टे तक जारी रहेंगा। गुरूद्वारे के दर्शन करने आये सभी धर्मो के सैकड़ो श्रद्वालुओ ने लंगर छका।






Leave a comment