कालपी-उरई । चुनावी अचार संहिता लागू होने के दूसरे दिन भी कालपी मे प्रशासन होर्डि़ग हटवाने और वाल राइटिंग मिटवानें मे जुटा रहा। उपजिलाधिकारी संजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सुबोध गौतम, प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह सहित पूरे प्रशासनिक अमले ने गल्ला मण्डी, नेशनल हाईव,े टरननगंज आदि चैराहो पर अभियान चलाकर सपा, भाजपा, बसपा, काग्रेंस सहित विभिन्न राजनीतिक दलो की होर्डिंग उतरवायी तथा वाल पेन्टिग व पोस्टर हटाये गये। orai-6इसके अलावा एनऽएचऽएऽआईऽ, नगरपालिका व मण्डी समिति को निर्देश दिए गयें कि किसी भी प्रकार के पोस्टर व वाल पेन्टिंग, होर्डिंग आदि दिखना नही चाहिए। इसके अलावा प्रशासन ने सभी प्रत्याशियों को अपनी वाल पेन्टिंग, साफ कराने के निर्देश दिए तथा शस्त्र लाइसेंस शीघ्र जमा कराने की मुनादी कराई। स्थानीय प्रशासन चुनाव संहिता का पूरी कडाई से पालन कराने के मूड मे दिखाई दे रहा है ।

Leave a comment

Recent posts