orai-7
उरई (जालौन)। गोहन थाना क्षेत्र के कस्वा ईंटो चैकी के ईंटो और अब्दुल्लापुर के बीच बाइक से गिरकर एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सुबह हुए हादसेे को देखकर खेतो में काम कर रहें कई लोग बचाव के लिए दौडे़। बाइक से गिरकर घायल हुए गोलू दुबे पुत्र वीर कुमार निवासी कुठौन्दा बुजुर्ग सड़क किनारे खाई मे जा गिरे थे। लोगो ने उन्हे संभाला और पुलिस को सूचना भिजवायी। मौके पर पहुचे ईंटो चैकी इंचार्ज राजवीर सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ् केन्द्र ईंटो पहुचाने के बाद घायल के परिजनों को सूचित किया जहाँ से हालात गम्भीर होने के कारण घायल को जालौन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य कैन्द्र भेजा गया। युवक अपाचे गाड़ी न 79 5484 से कुठौन्द की तरफ से आ रहा था

Leave a comment

Recent posts