से जुड़े अधिकारियों को डीएम ने टाईट किया।
गाड़ियों का अधिग्रहण शुरु
बुधवार को चुनाव आयोग द्वारा कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण इस पर अमल की निगरानी के लिए उड़न दस्तों की पूरी ब्रिगेड गठित की जा रही है। इसलिए बड़े पैमाने पर अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था के लिए निजी वाहनों का अधिग्रहण तत्काल शुरु कर दिया गया है। डीएम ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से 35 गाड़ियां अधिग्रहण के लिये तुरंत चिह्न्ति करने को कहा है।
अवकाश स्वीकृति पर रोक
चुनाव ड्यूटी में सबसे बड़ी भूमिका मतदाता सूची प्रकाशन से लेकर मतदान तक शिक्षकों की है। डीएम ने इसके मद्देनजर बीएसए को आज तमाम हिदायतें दीं। उन्होंने कहा कि जो शिक्षक पहले से ही अवकाश पर हैं, उनकी सूची बना लें। अब चुनाव तक किसी शिक्षक को इमरजेंसी जरुरत के अलावा बिल्कुल भी छुट्टी करने की जरुरत नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि चुनाव ड्यूटी से बचने के चक्कर में अगर झूठी बहानेबाजी करके छुट्टी ली गई और जांच में इस चकमें को पकड़ लिया गया तो न सिर्फ नौकरी गवानी पड़ेगी बल्कि जेल की चक्की भी पीसनी पड़ सकती है। विकलांग कर्मचारियों की ड्यूटी उनकी क्षमता देखकर ही लगायें ताकि कोई समस्या खड़ी न हो। एक ही कर्मचारी की बार-बार ड्यूटी लगाकर उत्पीड़न का संदेश न फैलने दें।
दरों पर आपत्ति
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में डीएम ने बताया कि चुनाव आयोग की व्यवस्थाओं के मुताबिक एक प्रत्याशी अधिकतम 28 लाख रुपये खर्च कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस बार एक प्रत्याशी कितने वाहन इंगेज करें। इसकी कोई सीमा नहीं है लेकिन हर वाहन की अनुमति ली जानी चाहिए ताकि उस वाहन का खर्चा प्रत्याशी के खाते में जोड़ जा सके। उन्होंने चुनाव प्रचार के विभिन्न साधनों के लिये तय की गई। दरों के बारे में नग बार बताया। हालांकि राजनैतिक दलों ने लंच पैकेट सहित ज्यादातर आईटम की निर्धारित दरों कों बेसी बताकर दर संसोधन की मांग की। डीएम ने कहा कि इस पर विचार किया जायेगा।
बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्याम सुुुुुन्दर चैधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता अभय द्विवेदी, बसपा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शिरोमणि उपास्थित रहे।
कन्ट्रोल रुम तैयार
मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुये डीएम ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन और चुनाव सम्बधी अन्य शिकायतों समस्याओं के लिये कन्ट्रोल रुम स्थापित कर दिया गया है। यह कन्ट्रोल रुम 24 घंटे सक्रिय रहेगा। कन्ट्रोल रुम के दो नम्बर उन्होंने सार्वजनिक किये-05162 259999, 05162 252562






Leave a comment