उरई। नोटबंदी की मार ने एक और किसान को शहीद कर दिया। एट थाना क्षेत्र में बिलाया निवासी हमारी सिंह पटेल को नोटबंदी की बजह से मटर की कीमत में हुई गिरावट के कारण खेती महंगी पड़ गई। जिससे वह सदमें का शिकार हो गया, तनाव से जूझती हालत में वह शुक्रवार की सुबह घर से निकला और रेल पटरी पर पहंुच ट्रेन के आगे कंूद गया। जिससे चिथड़े-चिथड़े होकर उसका शव कटकर आस-पास बुरी तरह छितरा गया।
घटना का पता चलते ही किसान के परिवार वाले रोते-बिलखते हुए बदहवास हालत में मौके पर पहुंच गये। मातम में डूबे परिवार वाले नही बता पा रहे थे कि किस बजह से उसने आप आत्महत्या की है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। उन्होंने भी माना कि जो सूचनायें मिलीं हैं उनके मुताबिक किसान खेती में नुकसान से परेशान था।

Leave a comment

Recent posts