उरई। जहर खुरानों से रोडवेज का पिण्ड नहीं छूट पा रहा है। जिससे दिल्ली में काम करने वाले लोगों के लिये परिवहन निगम की सेवा भुतहा अभिशाप के रुप में चर्चित होने लगी है।
दिल्ली से पगार लेकर घर लौटने वाली लेबर के लिये रोडवेज की बसे बर्बादी का कारण बन चुकी हैं। जहरखुरानों का ताजा निशाना डकोर निवासी किशन प्रसाद 43 वर्ष बन गये जो दिल्ली में राजगीरी  करते हैं। वे अपनी बचत घर के लोगों को देने के लिये आये थे। रास्ते में किसी जहरखुरान ने नशीला पदार्थ खिलाकर उन्हें बेहोश कर लूट लिया। वे बेहोश हालत में जालौन रोड़ पर सात मील के पास मिले। पुलिस जहरखुरानी के हर मामले की तरह इस मामले को भी खुर्द-’बुर्द करने में जुट गई है ताकि जहरखुरानी का गिरोह चलाने वाले हमेशा की तरह किसी भी आंच से बचे रह सकेें।

Leave a comment

Recent posts