कालपी-उरई। शीत लहर ने भीख मांगकर गुजारा करने वाले एक वृद्ध की बलि ले ली। बताया गया है कि कई सप्ताह से रेलवे स्टेशन चैराहे पर लावारिस भटक रहे हरिश्चंद्र उर्फ मोहनलाल (62वर्ष) निवासी मोहल्ला गणेश गंज का शव उसी स्थान पर पड़ा मिला। अनुमान है कि सर्दी की चपेट में आने से उसकी मौत हुई थी। हरिश्चंद्र काफी दिनों से बीमार चल रहा था और मांग-मांग कर अपना पेट भरता था।






Leave a comment