0 सूखा राहत के नाम पर पैसा मांगता है लेखपाल
उरई(जालौन)। कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम बसरेही समसी, चंदरसी सहित आधा दर्जन गांव के किसानों ने पिछले दस दिनों से ठप्प पड़ी चंदरसी पंपकैनाल को चालू कराने तथा सूखा राहत सहायता उपलब्ध कराने की जिलाधिकारी से गुहार लगाई।
यहां जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में चंदरसी पंपकैनाल से जुड़े गांव बसरेही, समसी, हेमनपुरा, पथरेहटा, चंदरसी, क्योटरा के शिवदास, ओमनारायन, सुखरामख् कल्लू, भूपसिंह, मनोज कुमार, संजय पाठक, रघुवीर अहिरवार, बलवान, प्रदीप, शिवानंद, कुलदीप आदि तमाम किसानों ने बताया कि उनकी रबी फसलों की बुबाई हो चुकी है और अब फसलों में सिंचाई की सख्त जरूरत है। ऐसे में पिछले दस दिनों से चंदरसी पाइप लाइन खराब पड़ी है जिससे बोई हुई फसल को पानी नही मिल पा रहा है और अगर यहीं हाल रहा तो पूरी फसल सूखकर बर्बाद हो जाएगी। किसानों का कहना था कि इस संबंध में अवर अभियंता से बात की गई तो उन्होंने यह कहते हुए हाथ खड़े कर दिए कि हमें ऊपर से सामान नही मिल पा रहा है इसलिए हम कुछ नही कर सकते है। किसानों का यह भी कहना था कि पंपकैनाल पर तैनात चैकीदार शिवदास व रमेश को पिछले चार माह सेे वेतन नही मिला है उन्हें वेतन का भुगतान किया जाए और पंपकैनाल को शीघ्र चालू करवाने के लिए सामान उपलब्ध कराया जाए जिससे पानी के अभाव में सूख रही फसलों को बचाया जा सके। किसानों ने एक और अन्य ज्ञापन में जिलाधिकारी से सूखा राहत की चेकों का वितरण कराने की भी मांग उठाई। किसानों का कहना था कि उक्त आधा दर्जन गांवों में अभी तक किसानों को सूखा राहत की चेके उपलब्ध नही कराई है। क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा खुलेआम सूखा राहत के नाम पर पैसे मांगे जा रहे है जो किसान पैसे दे देता है उसकी चेक बना दी जाती है। किसानों ने सभी सूखा राहत चेकों का वितरण करने और सुविधा शुल्क की मांग करने वाले लेखपाल पर कार्रवाई की मांग की है।






Leave a comment