उरई(जालौन)। जाटव समाज विकास महासभा की कार्यकारिणी सदस्य स्व.लालता प्रसाद बंगरा पूर्व प्राध्यापक के आकस्मिक निधन पर शोक किया गया। शोकसभा की अध्यक्षता महासभा अध्यक्ष रामशरण जाटन ने की।
शोकसभा में लालता प्रसाद बंगरा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह अनेक समाजसेवी संस्थाओ में सहभागिता की बैठक का संचालन महामंत्री लक्ष्मीनारायण जाटव ने की। बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामसनेही जाटव, उपाध्यक्ष बलराम बाबूजी, शारदा प्रसाद फौजी, बीरेन्द्र प्रताप सिंह शिक्षक, पूर्व अध्यक्ष रामबिहारी जाटव, डा. अखिलेश प्रशांत, विजय कुमार जाटव, दुर्गाप्रसाद जाटव, इंजी. मनमोहन सिंह, राजेश जाटव आदि ने शोक व्यक्त किया। दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना कर दुखी परिवार को धैर्य बंधाकर ईश्वर से शक्ति प्रदान की प्रार्थना की।






Leave a comment