07orai01उरई। कांग्रेस की दलित चेतना यात्रा जारी है। यात्रा के झांसी की ओर सीमांत गांव पिरौना में पड़ाव के दौरान ग्रामीणों ने पार्टी के नेताओं का जोरदार स्वागत किया। जिससे उनका जोश और बढ़ गया।
इस दौरान कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संतराम नीलांचल ने बताया कि किस तरह कांग्रेस पार्टी ही है जिसने बाबा साहब अंबेडकर की भावना के अनुरूप दलितों के सशक्ति करण का क्रम अंत तक बनाये रखा। जबकि दूसरे दल मुंह में राम, बगल में छुरी की कहावत चरितार्थ कर रहे हैं। इनके द्वारा आरक्षण समाप्त करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे इस्तेमाल किये जा रहे हैं। जबकि कांगे्रस पार्टी ने प्रशासन में दलितों की समुचित भागीदारी न हो पाने पर 10 वर्ष के लिए संविधान निर्धारित आरक्षण को आगे बढ़ाने में सबसे ज्यादा योगदान किया। उन्होंने याद दिलाया कि सामाजिक स्तर पर दलितों की ताकत बढ़ाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थानों में उनके लिए आरक्षण का जो प्रावधान किया है उसे किसी क्रांति से कम नही आका जा सकता है।
नीलांचल ने इंदिरा गांधी द्वारा हर सैक्टर के बजट में दलित उत्थान के लिए स्पेशल कंपोनेंट प्लान के प्रावधान का हवाला दिया और कहा कि इसके माध्यम् से दलितों को ऊंचा उठाने के लिए जो सार्थक प्रयास हुआ उसका कोई सानी नही है।
नुक्कड़ सभा को सत्यम् सक्सेना, आलोक आर्यन, संतोष दाऊ, महेश्वर दोहरे, अशोक सक्सेना, पन्ना अहिरवार, रामकुमार बजरिया, विनोद अहिरवार, संतोष रायक्वार, रामजी प्रजापति आदि ने भी संबोधित किया।

Leave a comment

Recent posts