उरई। यूपी पुलिस की डायल-100 सेवा हालांकि शुरूआत में ही विवादों में भी घिरने लगी है लेकिन इस सेवा के सकारात्मक परिणाम भी अपराध नियंत्रण के लिहाज से सामने आ रहे हैं।
गोहन थाने के कुरसेड़ा में मुन्ना सिंह पुत्र कंचन सिंह के घर में सेंध लगाकर चोर लगभग दो लाख रुपये के गहने लेकर चंपत हो चुके थे लेकिन समय पर उन्हें इसका पता चल गया। जिसके चलते उन्होनें 100 नंबर पर डायल कर दिया। इससे पास में ही गश्त कर रही गाड़ी के प्रभारी गणेश त्रिपाठी अपनी टीम के साथ मौके की ओर दौड़ पड़े। पुलिस की सरगर्मी के चलते चोरों के पांव पतले हो गये और वे लोग सामान गन्ने के खेत में छोड़कर जान बचाते हुए भाग निकले।






Leave a comment