उरई(जालौन)।
ग्रामसोहरापुर के किसानों को अब तक ओलावृष्टि व अतिवृष्टि कामुआवजा न मिलने से अनेकों किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकरजिलाधिकारी को मामले से अवगत कराते हुये फसलों के नुकसान का मुआवजादिलाये जाने की मांग की।
ग्रामसोहरापुर निवासी किसान सतीश कुमार, भगवती प्रसाद, वीरेंद्रकुमार, सूरज सिंह, दिनेश कुमार, कृष्णा, मानसिंह आदि नेजिलाधिकारी को संबोधित दिये गये प्रार्थना पत्र में अवगत कराया कि वहसभी काश्तकारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।पिछले वर्ष अपने गांव में भी ओलावृष्टि व अतिवृष्टिसे बड़े स्तर पर फसलों का नुकसान हुआ था जिससे हम सभी किसान आर्थिकरूप से टूट चुके हैं। इसके बाद भी उनके गांव के लेखपाल ने आज तक हमकिसानों की फसल नुकसान का मुआवजा उनके खातों मंे नहीं पहुंचाया। जबभी हम लोग लेखपाल से मिलकर मुआवजा की बात करते हैं तो वह हमेशाटाल मटोल करता है। किसानों ने जिलाधिकारी से मांग की है किओलावृष्टि व अतिवृष्टि से पीड़ित सभी किसानों को मुआवजादिलायें।

Leave a comment

Recent posts