रामपुरा(जालौन)। ग्रामबाबूपुरा निवासी ग्रामीण गांव से साइकिल लेकर रामपुरा में स्थितइलाहाबाद बैंक में रुपये निकालने आया था। बताया जाता है कि जब वहसाइकिल बाहर खड़ी कर बैंक शाखा के अंदर चला गया उसी दौरानशातिर चोर उसकी साइकिल को चोरी कर ले गया।
मिलीजानकारी के अनुसार ग्राम बाबूपुरा निवासी किसान राजेश कुमार पुत्रमेवालाल अपनी साइकिल लेकर रामपुरा में स्थित इलाहाबाद बैंक में अपनेखाते से रुपये निकालने आया था। ज बवह रुपये निकालकर बाहर आया औरजहां साइकिल खड़ी की थी वह गायब मिली तो वह परेशान हो उठा।जब किसान ने मामले की सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दी तो पुलिस नेमौके पर पहुंचकर बैंक में लगे सीसी कैमरों में फुटेज खंगाले तोउसमें दो संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी तलाश शुरूकर दी थी।

Leave a comment

Recent posts