कोंच। आज नगर के दो पत्रकारों के घरों में शोक की लहर दौड़ी है, पत्रकार संजय सोनी के बाबा और गल्ला व्यवसायी जयप्रकाश सोनी के पिता हरदयाल सोनी (93) का आज तड़के निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार सिंहवाहिनी के पास स्थित मोक्षधाम में किया गया, सैकड़ों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। इधर, इलैक्ट्रोनिक मीडिया के करुणानिधि शुक्ला की दादी कांतिदेवी का भी सुबह निधन हो जाने की खबर से मीडिया जगत में शोक की लहर है। पत्रकारों की श्रद्घांजलि सभा में प्रियाशरण नगाइच की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें दिवंगत आत्माओं की शांति एवं दुखी परिवारीजनों के धैर्य धारण हेतु दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान रमेश तिवारी, पुरुषोत्तमदास रिछारिया, असद अहमद, ओमप्रकाश उदैनिया, अंजनी श्रीवास्तव, मुनीश शर्मा, संतोष सोनी, बाबूराम पाल, सौरभ मिश्रा, ऋषि झा, मोहम्मद अफजाल, जितेन्द्र सोनी, दुर्गेश कुशवाहा, रवि दुवे, वरुण सेठ, शैलेन्द्र पटैरया, तरुण निरंजन, दिलीप निरंजन, राहुल राठौर, जहांगीर, हरिमोहन याज्ञिक, सौरभ झा, सिराज काजी, जितेन्द्र यादव, नवीन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts