उरई। जोल्हूपुर-हमीरपुर हाइवे पर अज्ञात बदमाश ड्राइवर व कंडक्टर को बंधक बनाकर लाखों रुपये के स्टील क्रेप से भरा ट्रक लूटकर फरार हो गये। बाद में इंस्पेक्टर कदौरा मौके पर जांच के लिए पहुंचे और उन्होंने ट्रक स्टाॅफ से पूंछतांछ की। सरसरी तौर पर वे इस मामले को संदिग्ध मान रहे हैं लेकिन उनका कहना है कि इसके बावजूद गहराई से पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
लूटा गया दस चक्का ट्रक एमपी 09 एचजी 7236 कालपी निवासी रईस खां का है जो बंबई से स्टील के्रप लाकर भरुआसुमेरपुर स्थित रिमझिम फैक्ट्री में अनलोड करने जा रहा था। ड्राइवर तौसीब खां निवासी बिमनियां के मुताबिक लमसर देवपुरा पुलिया पर जब ट्रक पहुंचा तो उनको हाइवे पर बोल्डर पड़े दिखाई दिये इससे उन्हें अनहोनी का अंदेशा हुआ। उन्होंने ट्रक भगा ले जाने की कोशिश की लेकिन पांच बदमाश पीछे से भागते हुए ट्रक पर चढ़ गये। इसके बाद ड्राइवर व कंडक्टर को बंधक बनाकर बदमाशों में से एक ने स्टेयरिंग संभाल ली। वह ट्रक को चलाकर उदनपुर तक ले गया जहां पर बदमाशों ने चालक तौसीब व परिचालक अजमेरी को बांधकर फेंक दिया और ट्रक भगा ले गये। बाद में किसी तरह छूट कर ड्राइवर ने 100 नंबर पर कंट्रोल रूम को सूचना दी जिसके बाद कोतवाल लालमणि सिंह व सब इंस्पेक्टर घनश्याम सिंह ने ड्राइवर द्वारा बताये गये स्थानों पर घेरााबंदी कर हमीरपुर, मूसानगर और कुरारा थानों को भी सूचना दी। लेकिन कुरारा एसओ ने सीओजी नंबर पर भी अटेंड नही किया। ड्राइवर का यह भी कहना है कि बदमाश उसके पास से 11 हजार रुपये नगद व मोबाइल फोन भी छीन ले गये हैं लेकिन वह अपने ही बयान में उलझा लग रहा है। सवाल यह है कि अगर बदमाशों ने उसे बांधकर फेंक दिया था तो वह छूटा कैसे। दूसरी बात जब मोबाइल बदमाश छीनकर ले गये थे तो रात में किसके फोन से उसने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। पुलिस के पहुंचने पर कभी वह बदमाशों के इधर भागने की, कभी उधर भागने की बात करके घुमाता रहा। इसीलिए पुलिस मान रही है कि मामला संदिग्ध है।

Leave a comment

Recent posts