उरई। मोदी सरकार की नोटबंदी से फैली अव्यवस्था और अराजकता के विरोध में देश व्यापी अभियान के तहत जिले के कांग्रेसियों ने भी आज राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार मिश्रा को सौंपा। इस दौरान आईसीसी के प्रभारी दतिया के पूर्व विधायक घनश्याम भी पहुंचे। उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि नोट बंदी का फैसला प्रधानमंत्री ने सिर्फ अपने कुछ उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए किया था। इससे न कालेधन पर चोट हो सकी और न ही भ्रष्टाचार पर।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि नोटबंदी ने गरीब आदमी को उसका रोजगार छीनकर बर्बाद करने का काम किया है। देश की जनता इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को कभी माफ नही करेगी। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चैधरी श्यामसुंदर, शहर अध्यक्ष डाॅ. रेहान सिददीकी, संतराम नीलांचल, छाया पालीवाल भी मौजूद रहे।






Leave a comment