उरई। लोकप्रिय सरकार के समय राजनैतिक दबाव के बहाने हर मामले में हाथ डालने से कतरा जाने वाली यूपी पुलिस को कबूतरों के डेरे पर बड़ी छापेमारी के लिए भी चुनाव आचार संहिता के लागू होने का इंतजार करना पड़ा। यह अपने आप में बहुत विचित्र माना जा रहा है।
शुक्रवार की रात शांति नगर में कबूतरों के डेरे पर पुलिस छापेमारी के दौरान जो तस्वीर सामने आई उससे पता चलता है कि यहां तो कबूतरे पूरी डिस्टलरी चला रहे थे जबकि पुलिस एक-दो पीपे शराब पकड़ने के लिए आये दिन यहां आती रहती थी फिर भी उसे इतने बड़े पैमाने पर शराब निर्माण का धंधा चलने का इल्म नही हो पाया था।
कबूतरों ने तहखाना खोदकर वेयर हाउस बना रखा था। जिसमें शराब का तालाब भरा रहता था। यह शराब हैंडपंप के जरिये बाल्टी से निकालकर ग्राहकों को दी जाती थी। काश कबूतरों की इस उद्यमिता का कोई सदुपयोग करने का प्लान प्रशासन के पास होता।
पुलिस को यहां 18 ड्रमों में 42 सौ लीटर तैयार शराब मिली जबकि हजारों कुंतल लेहन भी बरामद किया गया। इस मामले में दो कबूतरों का चालान किया गया है।






Leave a comment