उरई : एट थाना क्षेत्र के ग्राम धमसैनी में शुक्रवार शाम एक किसान ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। अचेत हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया। बाद में उसको मेडिकल कालेज झांसी के लिये रेफर कर दिया गया, परंतु रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि खेती में नुकसान की वजह से किसान परेशान था।
ग्राम धमसैनी निवासी किसान हुकुम मिश्रा ने इस साल अपने खेतों में मटर की फसल बोई थी, लेकिन अपेक्षित पैदावार नहीं हुई। इसके अलावा मटर के सही रेट भी नहीं मिल रहे थे। इस वजह से उसकी लागत भी नहीं निकल पायी थी। पिछले साल भी खेती में नुकसान हो गया था। जिसकी वजह से वह कर्ज के बोझ तले दब गया। शुक्रवार शाम तनाव के चलते उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर घर वालों को इसका पता चला। आनन फानन उसे इलाज के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज बाद उसे मेडिकल कालेज झांसी के लिये रेफर कर दिया गया, परंतु रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। किसान की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है






Leave a comment