
सी एम अखिलेश यादव चुनावी दौर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद न छोडने की जिद पर क्यों अडे हुये हैं जबकि उनको इसके कारण कपूत जैसे खिताब से नवाजने की कोशिशें हो रही हैं। क्या अखिलेश की महत्वाकांक्षी हविश इतनी बढ चुकी है कि वे अपने पिता को नीचा दिखाने की सीमा तक बढ गये हैं जबकि पिता ने उन्हे राजनीति में पूरी तरह जमाने के लिए अपने को पीछा करके सी एम का ताज उनके सिर पर रख दिया था।
दूसरी ओर अखिलेश यादव का बार-बार यह कहना भी गौर तलब है कि सिर्फ तीन महीने उन्हे राष्ट्रीय अध्यक्ष रहने दिया जाये। इसके बाद वे नेता जी को न केवल उनका पद् वापस कर देंगे बल्कि नेता जी चाहेंगे तो सारे पद् छोड़ कर एक किनारे हो जायेंगे । एक ओर पिता पुत्र के बीच कसम कौल की बाते, दूसरी ओर पार्टी और चुनाव चिन्ह पर वर्चस्व के लिए निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाने के मामले में तू डाल-डाल मैं पात-पात का खेल आखिर माजरा क्या है।
जानकार बताते हैं कि अखिलेश का बागी नजर आ रहा स्टैण्ड इसलिए है कि उनके पास इस बात की जानकारी है कि अगर भावुकता में आकर चुनाव के पहले अध्यक्ष का पद् उन्होने पिता को वापस किया तो उनकी विमाता को मोहरा बनायें अमर सिंह और शिवपाल उनके जरिये नेता जी को मजबूर कर देंगे और उनके साथ टिकट वितरण में वही व्यवहार होगा जिसके होने के कारण राष्टी्रय सम्मेलन बुलाकर उन्हें नेता जी से पार्टी के सारे अधिकार अपने हाथ में लेने की तैयारी करनी पड़ी थी जिससे कानूनी तराजू पर उनका पलड़ा भारी हुआ है। राष्ट्रीय सम्मेलन के फैसले सें पीछंे होने पर उनके पास कोई तीर बचा नहीं रह पायेगा ।
अखिलेश को यह भी मालूम हैं कि नेता जी के जरियें उन पर प्रोफेसर राम गोपाल यादव का साथ छोड़ने का दवाब इसलिए बनाया जा रहा है कि वे निर्णायक तौर पर कमजोर पड़ जायें क्योकि पारिवारिक षड़यंत्र से पार पाने में राम गोपाल उनके लिए सबसे बड़े तारणहार साबित हुये हैं।
अखिलेश केवल अपने राजनैतिक अस्तित्व को बचाने की सीमा तक पिता के दवाब का प्रतिकार कर रहे है लेकिन पिता की इज्जत बचाये रखने का भी उन्हें पूरा ख्याल है। राम गोपाल शुक्रवार को दिल्ली में आज ही चुनाव आयोग के सामने का राग जरूर अलापते रहें लेकिन गये-बये नही। इसमे अखिलेश का ही इशारा था क्यांेकि अखिलेश इस बात से पूरी तरह मुतमुईन हैं कि आखिर में नेता जी उनकी शर्तो पर झुक जायेंगे ताकि कोई समझौता हो सके।






Leave a comment