जालौन-उरई : स्थानीय पुलिस ने छापामार कार्यवाही के दौरान 330 देशी तथा अंग्रेजी क्वार्टरों के अलावा 120 केन देशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस द्वारा पांच घरों के ताला तोड़कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया।

080915-azm-loot-medium

 

विधानसभा चुनाव को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने अवैध शराब का धंधा करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल फुंदनलाल ने बताया कि बड़े पैमाने पर शराब का धंधा कर रहेकुख्यात शराब माफिया जितेंद्र भदौरिया नीमगांव के यहां शनिवार की रात छापामार कार्यवाही में 330 अंग्रेजी शराब के क्वार्टर के अलावा 120 केन कच्ची बरामद की गयी। पुलिस ने जितेंद्र के बेटे पुष्पेंद्र तथा छुन्ना राजावत सहित महिला मीरा देवी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा रैपर, होलोग्राम, खाली ढक्कन, जेबी बार्डर के रैपर भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने जितेंद्र के मकान में रह रहे दिनेश सचान बैंककर्मी, दीपक वर्मा, बैंक कर्मी, राम¨सह अध्यापक, शशि वर्मा अध्यापक के कमरों के ताले तोड़ दिये और अनीता देवी के पति विक्टर के साथ पुलिस ने मारपीट कर दी जिससे वह घायल हो गया। उन्होंने आला अधिकारियों से पुलिस की ज्यादिती की शिकायत की है।

f

Leave a comment

Recent posts