उरई : विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में शत प्रतिशत लाइसेंसी असलहे जमा कराने की योजना प्रशासन ने बनाई है। इसके तहत शस्त्रधारकों को नोटिस भेज कर पंद्रह दिनों में असलहे जमा करने की हिदायत दी गई है। नोटिस में असलहा जमा न करने वालों को लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी गई है। जिसके बाद से लाइसेंसी शस्त्र जमा करने में तेजी आ गई है। जिले में सर्वाधिक शस्त्र लाइसेंस उरई कोतवाली क्षेत्र में है।

जिले में 4 जनवरी से असलहे जमा कराने का अभियान पुलिस ने चलाया है। सोमवार तक जिले के सभी थानों में 4 हजार असलहे जमा करा लिए गए है। पूरे जिले की बात करें करें तो जिलाधिकारी द्वारा 17 हजार लाइसेंसी शस्त्र जारी किए गए है। इसमें तमाम शस्त्र धारक ऐसे भी हैं, जिनके शस्त्र लाइसेंस जम्मू से बने है। इनका कोई ब्योरा जिले में उपलब्ध नहीं है। ऐसे लाइसेंस शस्त्र धारकों का पता करने के लिए पुलिस ग्रामीणों क्षेत्रों से सूचनाएं संकलित करने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधीक्षक डा.राकेश ¨सह ने सभी प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों को आदेश जारी किया है कि पंद्रह दिन के भीतर सभी असलहे जमा कराना सुनिश्चित करें। इसके तहत सोमवार को कालपी व उरई कोतवाली में कैंप लगाया गया। जिसके तहत कालपी में 180 व उरई कोतवाली में 200 असलहे जमा हुए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि असलहे जमा न करने वालों के खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति की जाएगी। थानाध्यक्षों को इस संबंध में स्पष्ट आदेश दिया जा चुका है। सोमवार तक पूरे जिले में 4 हजार असलहे जमा कराए जा चुके हैं। अधिकांश लाइसेंस धारक ऐसे हैं जो जिले से बाहर रहते हैं। उनकी अलग से सूची तैयार कराई जा जा रही है। वर्तमान में वे जिस जिले में निवास कर रहे हैं। उस जिले को उनकी रिपोर्ट भेजी जाएगी।






Leave a comment