उरई : नगर कोतवाली पुलिस ने अजनारी रोड पर सोमवार को छापेमारी करके अवैध शराब के धंधे में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 100 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों लंबे समय से अवैध शराब के धंधे में लिप्त थे।

नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि अजनारी रोड पर एक जगह कच्ची शराब का जखीरा रखा है। सूचना सटीक थी लिहाजा पुलिस ने वहां छापा मार दिया। इस दौरान मौके पर पुलिस को दो लोग मिल गए। कोतवाल उरई संजय गुप्ता ने बताया कि आरोपियों के नाम मानमेंद्र निवासी मोहल्ला तुलसी नगर एवं रामदीन निवासी कस्बा रामपुरा हैं। दोनों के पास से 100 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी काफी समय से अवैध शराब के धंधे में लिप्त हैं। कैनों में भरकर आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब की सप्लाई करते हैं। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।

 

Leave a comment

Recent posts