उरई : नगर कोतवाली क्षेत्र में अंबेडकर चौराहे पर जनरल स्टोर की दुकान में हुई चोरी ने पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिये हैं। रविवार को पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि जल्द चोरी की घटना का खुलासा करने की कोशिश की जाएगी।

विदित हो कि अबेंडकर चौराहे के पास सुधीर पोरवाल की दुकान में अलमारी की लकड़ी काटकर चोर दुकान में दाखिल हो गये थे। सबसे महफूज जगह पर होने के बावजूद चोर वहां से चोरी करने में कामयाब हो गये। घटना ने पुलिस की सतर्कता पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं। रविवार को पुलिस ने सुधीर पोरवाल की तहरीर के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। दुकान से ढाई लाख रुपये कीमत का सामान एवं दस हजार रुपये की नकदी चोर ले गये हैं। प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता का कहना है कि जल्द मामले का अनावरण करने की कोशिश की जाएगी।

Leave a comment

Recent posts