उरई। कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बघौरा बाई पास स्थित आरिफ अली के घर के बाहर खड़ी बोलेरो कार अज्ञात चोर चोरी कर ले गये ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली के आरिफ अली पुत्र मुईनउद्दीन अली निवासी बघोरा बाई पास ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि शनिवार रात को उन्होने अपनी बोलेरो जीप घर के बाहर खडी की थी जिसे रात मे चोर उड़ा ले गये । बोलेरो का नम्बरयू.पी 92 के 3202 है। बोलेरो काफी खोजबीन के बाद भी नही मिलने पर पुलिस मे शिकायत की । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जॅाच शुरू कर की ।






Leave a comment