उरई । ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर बड़े पीर साहब मुहम्मद साहब के चहेते पैगम्बर गौसे आजम जिलानी के जन्मोत्सव पर 10 जनवरी मंगलवार को शहर के मुहल्ला तिलक नगर कबाड़ी मार्केट में विशाल मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें हिन्दू- मुस्लिम दोनों समाज के लोग बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे। इस मेले का उद्घाटन जनपद के समाजसेवी यूसुफ अंसारी करेंगे, इसके बाद वह मेले में आने वाले गरीब-असहाय लोगों को कम्बलों का वितरण करेंगे।

बताते चले कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर बड़े पीर साहब मुहम्मद साहब के चहेते पैगम्बर गौसे आजम जिलानी का जन्मोत्सव 10 जनवरी मंगलवार को शहर के मुहल्ला तिलक नगर कबाड़ी मार्केट में विशाल मेले का आयोजनकर पूरी अक़ीदत के साथ मनाया जायेगा। बताया जाता है कि इस मेले में हजारों की संख्या में हिन्दु-मुस्लिम समाज के लोग पहुंच कर मत्था टेककर मन्नतें मांगते है जिसकी मुरादें भी पूरी होती है। इस मेले का उद्घाटन समाजसेवी यूसुफ अंसारी करेंगे इसके बाद वह गरीब व असहाय लोगों को कम्बलों का वितरण करेंगे।






Leave a comment