बाइक चोरी
उरई। कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कालपी रोड़ स्थित जिला जजी के खड़ी बाइक अज्ञात चोर चोरी कर ले गये ।

जानकारी के अनुसार कोतवाली के केशव प्रसाद पुत्र स्व दया शंकर निवासी सुशील नगर ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि सोमवार को  दोपहर 12 बजे अपनी  बाइक वे  जिला जजी के गेट के  बा हर खडी कर अपने मुकदमें के सम्बन्ध में बकील से मिलने अन्दर चले  गये  । जब वह बाहर आये  तो बाइक नही मिली । बाइक नम्बर यू.पी 92 पी 4319  काफी खोजबीन के बाद भी न मिलने पर उसने पुलिस से शिकायत की.

Leave a comment

Recent posts