उरई : इलाहाबाद-झांसी शिक्षक निर्वाचन के लिए बिगुल बज चुका है। इसकी तैयारियाँ स्थानीय स्तर पर लगभग पूरी हो चुकी हैं। मतदान 3 फरवरी को होना है। जिसमें जिले के 2134 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वोट डालने के लिए जनपद में कुल 17 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए 5 जोनल व 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है।
शिक्षक निर्वाचन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। केंद्रों का निर्धारण भी हो चुका है। जनपद में प्राथमिक विद्यालय राम नगर उरई, राजकीय बालिका इंटर कालेज उरई, जिला पंचायत उरई, नगरपालिका परिषद कालपी, विकास खंड कार्यालय जालौन, विकास खंड कार्यालय कोंच, विकास खंड कार्यालय माधौगढ़, विकास खंड कार्यालय डकोर, जूनियर हाईस्कूल हरदोई गूजर, विकास खंड कार्यालय रामपुरा, प्राथमिक विद्यालय एट, श्रीकृष्ण इंटर कालेज पिरौना, विकास खंड कार्यालय नदीगांव, राजकीय इंटर कालेज बंगरा, विकास खंड कार्यालय कुठौंद, विकास खंड कार्यालय कदौरा, प्राथमिक विद्यालय न्यामतपुर को मतदान केंद्र बनाया गया है ताकि मतदाताओं को मतदान करने में अधिक दूरी का सफर तय न करना पड़े। 3 फरवरी को मतदान होना है, जिसमें 2134 मतदाता वोट डालेंगे। 5 जोनल व 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट निगरानी के लिए लगाए गए है।
चुनाव कार्यक्रम एक दृष्टि में
नामांकन 17 जनवरी
नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी
नाम वापसी 20 जनवरी
मतदान 3 फरवरी
मतगणना 6 फरवरी






Leave a comment