0 राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा
उरई (जालौन)। नोटबंदी के विरोध में जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा छाया पालीवाल के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने कोतवाली के सामने स्थित गांधी चबूतरा पर पहुंच कर हाथों में थाली बजाकरजमकर प्रदर्शन किया. बाद में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा .प्रदर्शन में शहर महिला अध्यक्ष असगरी बेगम, तनवीर अख्तर परवीन, हसीना, मुन्ना आपा, सरोज वर्मा जिला उपाध्यक्ष, शीला गिरी आदि ने मुख्य रूप से हिस्सेदारी की >

mahila-con-1

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौ. श्याम सुन्दर, शहर अध्यक्ष डा. रेहान सिद्दीकी, सीताराम वर्मा के साथ ही जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक दतिया घनश्याम सिंह भी मौजूद रहे। इसके बाद  राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार उरई रोहिताश कुमार को सौपा गया  जिसमें खाताधारकों को 18 प्रतिशत ब्याज देने , भोजन अधिकार के तहत राशन की कीमत आधी करने, दिहाड़ी मजदूरी दोगुनी करने, दुकानदारों को 50 प्रतिशत कर में छूट देने की मांग शामिल है। ज्ञापन में कहा गया है कि नोटबंदी के बाद से अब तक 115 से अधिक निर्दोष लोगों की मौतें हो चुकी है। लोग पैसे के अभाव में उपचार तक नहीं करवा पा रहे है। नोटबंदी के 50 दिनों के अन्दर 135 बार नियमों में बदलाव किया गया है। नोटबंदी के फैसले से 86 प्रतिशत करेंसी चलन से बाहर हो गयी है। प्रधानमंत्री के इस निर्णय से कृषि अर्थ व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है .

mahilaa-cong-2
किसानों को नुकसान हुआ है। बैंकों से कतारे नहींछट पा रही है तथा ग्रामीण बैंकों में कैश न होने से लोग अपना  ही पैसा नहीं निकाल पा रहे है। सुबह होते ही अन्य काम छोड़कर बैंकों में लाइन लगाने के लिए लोग विवश हैं।  नोटबंदी की आड़ में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की गई . साथ ही इसकी भरपाई के लिए जनता को मुआवजा देने की मांग भी कांग्रेसियों  ने की ह।

 

Leave a comment

Recent posts