उरई। जेल में बंद खूंखार कैदी रिमोट कंट्रोल से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। इस अंदेशे से एलर्ट डीएम, एसपी ने बुधवार को पूरे लाव-लश्कर के साथ जेल के अंदर सघन तलाशी ली। उन्होंने मैस से बाथरूम तक जेल का हर कोना खंगाला। हालांकि कहीं कोई आपत्तिजनक सामग्री नही मिली।

शाम को तलाशी अभियान लगभग 2 घंटे चला। डीएम संदीप कौर, एसपी डाॅ. राकेश सिंह, एडीशनल एसपी सुभाष चंद्र शाक्य, सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह कई थानों की फोर्स और सर्विलांस टीम के साथ जेल के अंदर तलाशी के लिए पहंुचे तो हड़कंप मच गया। उन्होंने हर बैरक में गहन छानबीन की।

इस दौरान अधिकारियों ने बंदियों को हिदायत दी कि अगर उन लोगों ने जेल के अंदर से चुनाव में गड़बड़ी कराने की कोई भी साजिश की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जेल स्टाॅफ को भी चेताया कि वे भी खबरदार रहे। उनकी निगहबानी भी कराई जा रही है। अगर उनके द्वारा बंदियों को मोबाइल या कोई अन्य सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया गया तो उनर पर कड़ा एक्शन होगा।






Leave a comment