उरई। बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद के लिए समर्पित राष्ट्रीय युवा दिवस को अनोखे ढंग से मनाया गया। इस दौरान सड़क सुरक्षा दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विद्यालय के प्रबंध निदेशक इं. अजय इटौरिया ने कहा कि युवाओं के जीवन के लिए सड़क हादसे सबसे बड़ा खतरा साबित हो रहे हैं। इसलिए वाहन ट्रैफिक नियमों के तहत चलाने की प्रेरणा देकर युवाओं की जिंदगी बचाने का बड़ा काम किया जा सकता है। युवा दिवस की इस प्रयास से अधिक प्रासंगिक तौर पर सार्थकता दूसरी कुछ और नही हो सकती।
कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन आदित्य त्रिपाठी, प्रवर्तन प्रथम डाॅ. धनवीर और द्वितीय डाॅ. सर्वेश सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने वाहन चलाने में किस प्रकार की सावधानियां बरती जानी चाहिए इस बारे में छात्र-छात्राओं को बताया।
इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अभिनव प्रस्तुतिकरण के माध्यम् से यातायात नियमों का प्रभावी संप्रेषण करके अतिथियों को मुग्ध कर दिया।






Leave a comment