12orai04उरई। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कौर ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चुनाव के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम में नियुक्त अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम ने चेताया कि यह युद्ध काल जैसी इमरजेंसी डयूटियां हैं। जिसकी वजह से कोई अधिकारी, कर्मचारी नियत डयूटी की अवहेलना की गुस्ताखी न करे इसी में उसकी खैर है।
उन्होंने कंट्रोल रूम से सबद्ध अधिकारियों को उनकी डयूटी को लेकर आवश्यक टिप्स भी दिये। उन्होंने कहा कि एक रजिस्टर मेनटेन होना चाहिए जिसमें शिकायतकर्ता का नाम, पता और उसका मोबाइल नंबर अंकित किया जाये। प्रत्येक शिकायत को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आॅफीसर को तत्काल निराकरण के लिए संदर्भित करना होगा।
कंट्रोल रूम के संचालन के लिए आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट का शैडयूल बनाया गया है। पुलिस से संबंधित शिकायतों के लिए प्रत्येक शिफ्ट में तीन सिपाही कंट्रोल रूम में नियुक्त रहेंगे। इसकी व्यवस्था हेतु डीएम ने एसपी को बैठक में ही अनुरोध पत्र लिखवाया।
डीएम ने इस दौरान आम जनता के लिए अपील जारी की कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का कोई दृष्टांत जानकारी पर आने पर कंट्रोल रूम के नंबर 05162-259999 पर सूचना दें तांकि फौरन एक्शन लिया जा सके। दूसरी ओर इतनी सख्ती के बावजूद आज की बैठक में पहले कौर में ही बिस्मिल्लाह के हालात नजर आये। पांच अधिकारी बैठक में बिना किसी जानकारी के अनुपस्थित थे। जिनकों कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, एसडीएम सदर अक्षय त्रिपाठी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आलोक यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a comment

Recent posts