उरई .आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने अपने कमरे मे फासी लगा कर खुदखुशी कर ली . महोबा जिले के श्रीनगर कस्बे का निवासी बब्लू ( 35 वर्ष ) अपने साथी रमेश के साथ एक पखवारे पहले काम की तलाश मे उरई आया था . दोनों मौहल्ला इंदिरा नगर मे किराए के कमरे मे एक साथ रह रहे थे .लेकिन नोट बंदी की बजह से उन्हे रोजाना काम नहीं मिल पा रहा था जिससे एकाधबार उन्हे भूखा सोना पड़ा . बब्लू इसकी वजह से अंदर ही अंदर खिन्न रहने लगा .निराशा मे वह इतने अवसाद मे डूब गया कि बुधबार को बहाना बना कर काम के लिये नहीं निकला जिससे रमेश को अकेले ही जाना पड़ा .शाम को जब रमेश ने कमरे मे लौट कर दरबाजे को खटखटाया तो काफी देर तक न दरबाजा खोला गया और न हीं बब्लू की आवाज आई जिससे अंदेशे के साथ उसने खिड़की से अन्दर झाँका तो उसके पैरो तले की जमीन खिसक गई .अन्दर बब्लू का शव फाँसी पर झूल रहा था .रमेश की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया .






Leave a comment