
उरई .
जोल्हूपुर के पास हाइवे किनारे कबूतरो के डेरे पर आबकारी टीम ने कालपी कोतवाली पुलिस के साथ बड़ी दविश डाली जिसमे दो महिलाए बड़ी मात्रा मे कच्ची शराब के साथ पकड़ी गई .
आबकारी निरीक्षक कमलेश कश्यप ने कालपी कोतवाली पुलिस की टीम के साथ कबूतरा डेरे पर दविश दी.इस दौरान 34 ड्रमो मे भरे लगभग 6 हजार लीटर लेहन के नमूने जप्त कर सारा माल मौके पर ही नष्ट करा दिया गया .कारवाही के दौरान डेरे पर भगदड़ मच गई . आबकारी विभाग की महिला सिपाहियों ने दौड़ कर दो महिलाओ रेखा और हेमा को दबोच लिया . जिन्हे बाद मे बिधिवत गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया .






Leave a comment