कोंच-उरई। आज एसडीएम मोईन उल इस्लाम व तहसीलदार भूपाल सिंह ने ग्रामीण भ्रमण के दौरान कई गांवों में आचार संहिता का जायजा लिया और ग्रामीणों के साथ चैपालों में मतदाता जागरूकता गोष्ठियां कर उन्हें अधिक से अधिक मतदान करने के लिये प्रेरित किया। ग्रामीणों को अधिकारियों ने ईवीएम में नोटा के विकल्प के बाबत भी जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान कई बूथ भी चेक किये। भ्रमण के बीच रास्ते में गाडियों पर लगे झंडे आदि उतरवाने के अलावा शीशों पर चढ़ी काली फिल्में भी उन्होंने उतरवाई।
चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कराने को लेकर प्रशासन में बैठे अधिकारी एसडीएम मोईन उल इस्लाम तथा तहसीलदार भूपाल सिंह आज क्योलारी रोड की तरफ निकले। पहले उन्होंने ग्राम लौना इसके बाद कुंवरपुरा, गोरा करनपुर, बस्ती, तीतरा खलीलपुर और क्योलारी में जन चैपालें लगाई। एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाया कि आपका वोट बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसे जाया न होने दें बल्कि मतदान दिवस पर सौ काम छोड़ कर पहले मतदान करें फिर अन्य काम। उन्होंने कहा कि एक एक मत महत्वपूर्ण है और जनता का भाग्य लिखता है। उन्होंने नोटा विकल्प के बारे मेें भी ग्रामीणों को जानकारी दी कि यदि उनको कोई प्रत्याशी पसंद नहीं आता है तो ईवीएम में नोटा का भी विकल्प है, उसका प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने इन गांवों में बूथ भी चेक किये और रास्ते मेें मिलने बाले वाहनों को भी चेक कर उनसे झंडे इत्यादि उतरवाये तथा गाडियों के शीशों पर चढी काली फिल्में भी उतरवाईं।






Leave a comment