12orai03उरई। जिले की तीनों विधानसभा सीटों की मतदाता सूचियां अंतिम प्रकाशन के लिए तैयार कर लीं गईं हैं। जो कि अवलोकन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध हैं। मतदाता इन सूचियों का निरीक्षण कर त्रुटि या संशोधन के लिए आवेदन दर्ज करा सकते हैं।
विधानसभा के चुनाव के चैथे चरण में जनपद की तीनों सीटों को रखा गया है। जिसकी तैयारियों के क्रम में सारी बुनियादी व्यवस्थाओं को नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत के पहले अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण मतदाता सूचियों को अद्यतन किया जाना है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान उपलब्ध आवेदनों के आधार पर किये गये संशोधनों और परिवर्धन के बाद तीनों क्षेत्रों की सूचियां अंतिम प्रकाशन के लिए तैयार कर आज उपलब्ध करा दी गईं। प्रकाशन के पूर्व इनमें आवश्यक सुधार के लिए एक बार फिर मतदाताओं को मौका दिया जा रहा है। जिसके बाद अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा।

Leave a comment

Recent posts