उरई . जालौन कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुरा गाँव मे गैस सिलेंडर रिसने से लगी आग मे एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई . अग्नि कांड मे गल्ला, कूलर, टी वी, फ्रिज, आर ओ मशीन सहित तमाम कीमती सामान जल कर खाक हो गया , इसी बीच दमकल दस्ते ने मौके पर पहुच कर आग बुझाने के लिए काफी देर मशक्कत की जिससे आस पास के अन्य घरो तक पहुचने से पहले आग पर क़ाबू पा लिया गया . अग्निकांड मे लगभग 4 लाख रुपये का नुकसान बताया गया है .
उधर अग्निकांड से प्रभावित रामस्वरूप का परिवार भुखमरी के कगार पर पहुच गया है .सुरेश .बृजेश .ओमकार .विजयसिंह.चतुरसिंह .कुलदीप वीरेंद्र आदि गाँव के कई लोगो के साथ रामस्वरूप ने कलेक्ट्रेट आकर डी एम संदीप कौर से आपने परिवार के खाने पीने की वयवस्था और आग मे झुलसी अपनी बहू मीना पत्नी कुलदीप के उपचार के लिए मदद दिलाने की गुहार लगाई .






Leave a comment