उरई . जालौन कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुरा गाँव मे गैस सिलेंडर रिसने से लगी आग मे एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई . अग्नि कांड मे गल्ला, कूलर, टी वी, फ्रिज, आर ओ मशीन सहित तमाम कीमती सामान जल कर खाक हो गया , इसी बीच दमकल दस्ते ने मौके पर पहुच कर आग बुझाने के लिए काफी देर मशक्कत की  जिससे आस पास के अन्य घरो तक पहुचने से पहले आग पर क़ाबू पा लिया गया . अग्निकांड मे लगभग 4 लाख रुपये का नुकसान बताया गया है .20170112_124211

उधर  अग्निकांड से प्रभावित रामस्वरूप का परिवार भुखमरी के कगार पर पहुच गया है .सुरेश .बृजेश .ओमकार .विजयसिंह.चतुरसिंह .कुलदीप वीरेंद्र आदि गाँव के कई लोगो के साथ रामस्वरूप ने कलेक्ट्रेट आकर डी एम  संदीप कौर से आपने परिवार के खाने पीने की वयवस्था और आग मे झुलसी अपनी बहू मीना पत्नी कुलदीप के उपचार के लिए मदद दिलाने की गुहार लगाई .

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts