उरई – 23 साल पहले गैंगस्टर के मुक़दमे में जमानत पर छूटने के बाद लापता हो चुके आरोपी को अदालत द्वारा किये गये कड़े हस्तक्षेप के बाद सिर्फ 24 घंटे में पुलिस ने फीरोजाबाद तक दबिश मार कर दबोचा।

इस कारगुजारी के लिये पुलिस को पीठ ठोक कर शाबाशी दी जाये या इसे पुलिस की कार्यप्रणाली पर बदनुमा धब्बा माना जाये, मुहल्ला पटेल नगर का निवासी कल्लू पुत्र अब्दुल हसन 23 वर्ष पहले गैंगस्टर के मुकद्म्मे में जमानत पर जेल से बाहर निकला और इसके बाद कभी अदालत में पेशी पर हाजिर नहीं हुआ। उधर उसके इलाक़े का इंचार्ज दरोगा मिलीभगत के कारण यह कहकर अदालत को टहलाता रहा कि उसका पता नहीं चल रहा है।

गैंगस्टर कोर्ट के मौजूदा जज ने जब गुरुवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान कागजो पर गौर करते हुए  पुलिस की चकमेवाजी को भाँपा तो उनका पारा चढ गया और उन्होने सीधे एस पी के लिये फरमान जारी किया कि या तो कल्लू को पेश करवाओ या व्यक्तिगत रूप से पेश होकर अदालत को बताओ कि उसका पता लगाने में क्या समस्या आ रही है। अदालत के इन तेवरो के बाद पुलिस ने कुछ ही घंटो में पता लगा लिया कि वह कहा छुपा है। सूचना के आधार पर आनन फानन में हल्का इंचार्ज ने फीरोजाबाद पहुँच कर उसे उस जगह से दबोच लिया जहा वह आराम से कई वर्षो से अपना काम धंधा चला रहा था।

Leave a comment

Recent posts