कोंच-उरई। चुनावी तैयारियों का जायजा लेने में जुटे अधिकारियों की प्राथमिकता बूथ कंपलीट करने को लेकर है। निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं कि बूथों पर सभी जरूरी सुविधायें जरूर हों ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न पेश आये। इसी क्रम में लगभग रोज ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारी ग्रामीण इलाकों का भ्रमण कर बूथों की स्थिति देख कर ऊपर जिला निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट कर रहे हैं।

शुक्रवार को भी एसडीएम मोईन उल इस्लाम एवं पुलिस उपाधीक्षक नवीनकुमार नायक ने कोंच एवं नदीगांव विकास खंडों के कई गांवों का दौरा कर बूथ देखे। वे गुरावती, पचीपुरा कलां, छानी, भेंड़ आदि गांवों के बूथ देखने पहुंचे जहां छिटपुट कमियां छोड़ सब कुछ ठीक ठाक मिला। भेंड़ गांव के बूथ पर कमरे की खिड़की में पल्ले नहीं लगे थे जिन्हें लगवाने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा यहां वॉल पेंटिंग साफ तो कराई गई थी लेकिन कुछ जगहें छूट गई हैं जिन्हें पुतवाने के निर्देश सचिव को दिये गये हैं। इधर, पचीपुरा बूथ में स्कूल में बिजली के बोर्ड लगवाने में हीलाहवाली से नाराज एसडीएम ने प्रधानाध्यापक को तत्काल बोर्ड लगवाने के निर्देश दिये हैं।






Leave a comment