कोंच। सरकारी कामकाज में व्यवस्थायें दुरुस्त होने को लेकर सरकारें कितने भी दावे करें लेकिन सब कुछ राम भरोसे चलना है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। कोंच सीएचसी में पिछले कई दिनों से कुत्ता काटे के इंजेक्शन ही नहीं हैं जबकि रोज ही ऐसे मरीज वहां चक्कर काटने को मजबूर हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके शुक्ला का कहना है कि यहां एक सप्ताह से इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हैं और उन्होंने ऊपर डिमांड भी भेजी है लेकिन जिला स्तर पर भी इंजेक्शन नहीं उपलब्ध होने के कारण आपूर्ति नहीं मिल सकी है। इस बाबत जब सीएमओ डॉ. आशाराम से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पूरी यूपी में ही इन इंजेक्शनों का अभाव है जिो कंपनी इंजेक्शन सप्लाई करती थी वह आपूर्ति दे पाने में विफल रही है लिहाजा दूसरी कंपनी से इंजेक्शन मंगाये गये हैं। जिला अस्पताल में कुछ इंजेक्शन आये भी हैं और एकाध दिन में कोंच में भी उपलब्ध करा दिये जायेंगे।






Leave a comment