उरई  विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सक्रिय कस्बा कोंच में कोतवाली पुलिस ने बीती देर शाम कस्बे के बाहरी इलाके गिरवर नगर स्थित एक खंडहर में चोरी छिपे चल रही एक अबैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री पकड़ी है। मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि तमाम बने अधबने तमंचे, जिंदा कारतूस तथा हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद हुये हैं। सीओ नवीन कुमार नायक ने अभियान में शामिल रही पुलिस पार्टी को शाबाशी दी है, उन्होंने मामले का खुलासा करते हुये बताया है कि पकड़े गये अभियुक्त का एक साथी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

co-naayak
विधान सभा चुनाव को लेकर पुलिस की नजरों अवांछनीय तत्वों और उनके क्रियाकलापों के गिर्द घूम रहीं हैं। बीती शाम कोतवाल देवेन्द्रकुमार द्विवेदी को मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बे के पश्चिमी छोर पर आबाद गिरवर नगर इलाके में एक खंडहरनुमा मकान में अबैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चल रही है। कोतवाल ने सूचना पर फौरी संज्ञान लेते हुये सीओ नवीन कुमार नायक को भी अवगत करा दिया और गश्त पर निकली पुलिस पार्टी को तत्काल बताई गई जगह पर दबिश देने के निर्देश दिये। एसएसआई अजयकुमार सिंह, सागर चौकी प्रभारी रवीन्द्रकुमार त्रिपाठी, सुरही चौकी इंचार्ज संजीव यादव, इलाकाई खेड़ा चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह ने कोतवाल से निर्देष पाकर गिरवर नगर इलाके में पहुंचे। सरकारी जीप पुलिया के पास छोड़ कर पुलिस ने बताये गये स्थान मुनीर कटकरी बालों के मकान की घेराबंदी कर ली और घेरा तंग करते करते जब पार्टी मकान के समीप पहुंची तो अंदर से खटर पटर की आवाजें मिलनी शुरू हो गईं। बहुत ही दबे पांव पुलिस ने जब घर में छापा मारा तो वहां एक व्यक्ति तमंचे को आखिरी टच देने में लगा मिला। पुलिस देख कर उसने भागने का प्रयास किया लेकिन सिपाहियों चालक कांस्टेबिल देशवीर सिंह, गौरव यादव, अमितकुमार, गजेन्द्रसिंह आदि ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम रतीराम अहिरवार (45) पुत्र गजराज उर्फ गजईं निवासी व्यासपुरा थाना जालौन बताया गया है। शुक्रवार को सीओ नवीन कुमार नायक ने कोतवाली में पत्रकारों को बताया कि इसका एक और ाथी है जो मौके पर नहीं मिला है, उसके बारे में जानकारी की जा रही है और शीघ्र ही वह भी सींखचों के पीछे होगा। उन्होंने बताया कि मौके से पांच तमंचे बरामद हुये हैं जिनमें तीन 315 तथा दो 12 वोर के हैं, साथ ही दो जिंदा कारतूस तथा काफी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद हुये हैं। सीओ ने पुलिस पार्टी को शाबाशी दी है और कहा है कि पुलिस निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिये कृतसंकल्पित है और ऐसे अभियान लगातार चलते रहेंगे। गिरफ्तार व्यक्ति को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।

Leave a comment

Recent posts