उरई – कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को सट्टे के कई ठिकानो पर छापेमारी की। इस दौरान 13 लोगो को दबोचा गया। इनमें कई नाम ऐसे है जो सट्टा किंग के नाम से कुख्यात हो चुके है। लगभग हर महीने इनका चालान होता है लेकिन तत्काल इनकी जमानत हो जाती है और फिर बदस्तूर ये अपने धंधे में लग जाते है।

एस पी डॉ राकेश कुमार सिंह के कड़े निर्देशों को देखते हुये कोतवाली पुलिस ने आज मौनी मंदिर , राठ रोड, बजरिया और कोंच बस स्टैंड इलाक़ों में सटोरियों के सर्वज्ञात ठिकानो पर छापे मारी कर हड़कंप मचा दिया। कार्यवाही में बघौरा निवासी गौरीशंकर , गणेशगंज निवासी शाहिद, काशीराम कॉलोनी निवासी विजय कुमार , खजूरी निवासी रघुवीर, उमरारखेड़ा निवासी राजीव कुमार और सुरेश , गांधी नगर मुहल्ला निवासी कन्हैया और गोलू, तुलसी नगर निवासी प्रिंस राठौर, सुरेन्द्र कुमार और हरगोविंद , पाठकपुरा निवासी संतोष
तथा इन्दिरा नगर निवासी प्रकाश को गिरफ्तार किया गया है
23 साल से लापता






Leave a comment