उरई। मंडलायुक्त के. राममोहन राव ने शनिवार को डीआईजी रेंज शरद सचान के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मददेनजर जिले में कई निर्वाचन केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिले में विधानसभा चुनाव के लिए चैथे चरण में नामांकन की कार्रवाई शुरू होगी। जबकि अभी पहले चरण के नामांकन की भी शुरूआत का मौका नही आ पाया है। चुनाव आयोग की कसावट लेकिन इतनी है कि प्रशासन चुनाव तैयारियों की रेल बिफोर चलवाने लगा है।
चुनाव आयोग का जोर इस बार सभी मतदान केंद्रों को मानवीय सुविधाओं के मामले में फुलफिल रखना है। पहले चरण में इसी की निगरानी की जा रही है। अभी तक जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक के साथ खुद डंडा लेकर मातहतों को इस काम में ठेले हुए थीं। लेकिन अब कमिश्नर और डीआईजी को भी इसमें जुट जाना पड़ा है।
कमिश्नर ने झांसी से जिले में प्रवेश करते ही हांडी के एक चावल से परख करने की तर्ज पर पिंडारी में बनाये गये मतदान केंद्र को नमूने के तौर पर देखा। कई कमियां देखकर उन्होनें संबंधितों को फटकार लगाई और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी संदीप कौर के साथ उन्होंने ग्रामीणों को मतदान के महत्व के बारे में संबोधित भी किया। इसके बाद जिला मुख्यालय पर आकर मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी की उपस्थिति में जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इसमें मतदाता सूचियों को अपडेट करने, मतदान केंद्रों की व्यवस्था और चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले तत्वों की नकेल कसने की कार्रवाई सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की। इस बैठक में अधिकारियों को कई स्तरों पर कोताही बरतने की वजह से उच्चाधिकारियों की फटकार भी जमकर झेलनी पड़ी।






Leave a comment