0 डीआईजी ने शांतिपूर्ण मतदान के लिये शस्त्र जमा कराने को कहा
0 आचार संहिता की स्थिति परखी, वोट डालने के लिये ग्रामीणों को जागरूक किया कमिश्नर ने
कोंच-उरई। आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को मंडल झांसी के कमिश्नर के राममोहन राव ने तहसील क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर आचार संहिता के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कमोवेश तीन गांवों में चैपालें लगा कर ग्रामीणों से चर्चा कर गांव की स्थिति के बारे में पूछा, साथ ही उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें क्योंकि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण पर्व है। ग्राम पिंडारी में ग्रामीणों ने उन्हें यह भी बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान लगभग आधा सैकड़ा अराजक तत्वों ने बूथ लूटने की कोशिश की थी जिनसे गांव बालों ने ही लोहा लिया था, पुलिस मूकदर्शक की भूमिका में रही थी।
मंडलायुक्त झांसी के राममोहन राव आज जिले के सघन दौरे पर निकले थे जिसमें उन्होंने कोंच तहसील के कमोवेश तीन गांवों ईंगुई खुर्द, जखौली और पिंडारी में जाकर आचार संहिता के अनुपालन की स्थिति जांची जिसमें उन्हें सब कुछ ठीक ठाक मिला। उनका पहला पड़ाव ईंगुई में रहा जिसमें उन्होंने ग्रामीणों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने का भरोसा दिया। उन्होंने हर मतदाता को वोट डालने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने चैपाल लगा कर ग्रामीणों से गांव के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। डीआईजी शरद सचान ने ग्रामीणों को यूपी 100 योजना का भी लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने ग्रामीण शस्त्र धारकों से अपने अपने असलहे जमा करा कर प्रशासन का सहयोग करने के लिये कहा। ग्राम जखौली और पिंडारी में भी अधिकारियों ने कहा कि चुनाव आचार संहिता का पालन कराना भले ही प्रशासन की जिम्मेदारी है लेकिन आम नागरिकों की भी जिम्मेदारी है कि वे आदर्श आचार संहिता की स्थिति बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि झंडे बैनर लगाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है, धार्मिक स्थलों का उपयोग चुनाव संबंधी किसी भी कार्य के लिये कतई न करें और दीवारों पर लेखन बिल्कुल न करें, कुल मिला कर ऐसा कोई काम न करें जिससे उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में फंसना पड़े। इस दौरान जिलाधिकारी संदीप कौर ने भी ग्रामीणों से कहा कि वोट देने के एवज में किसी भी प्रलोभन में न आकर साफ सुथरी छवि के लोगों को चुन कर भेजें। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर वीडियोग्राफी कराई जायेगी लिहाजा किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों को अंजाम देने की हिमाकत कोई न करे। बूथों के आस पास के घरों में भी किसी भी प्रकार के लोगों का जमावड़ा कतई न लगने दें और न ही वहां किसी प्रकार की चुनावी गतिविधि संचालित होने दें, अन्यथा की स्थिति में कड़ी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित है। एडीएम आरके सिंह, एएसपी सुभाषचंद्र शाक्य, एसडीएम कोंच मोईन उल इस्लाम, सीओ नवीन कुमार नायक, तहसीलदार भूपाल सिंह, एसओ एट मनोज कुमार सिंह, प्रधान जखौली कृष्ण कुमार निरंजन, प्रधान पिंडारी डिंपल पालीवाल आदि मौजूद रहे।
बूथ लूटने के प्रयास के दौरान पुलिस रही मूक दर्शक
कमिश्नर झांसी के राममोहन राव और डीआईजी झांसी रेंज शरद सचान के चुनावी दौरे के दौरान जब उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया और गांव की स्थिति के बारे में जानने का प्रयास किया तो पिंडारी में उन्हें बताया गया कि हालिया निपटे पंचायत चुनाव के दौरान यहां लगभग आधा सैकड़ा अराजक तत्वों ने बूथ लूटने का प्रयास किया था। वे बूथों के अंदर जाकर मनमानी करने पर आमादा रहे लेकिन दुखद पहलू यह रहा कि वहां तैनात रही पुलिस बिल्कुल मूक दर्शक की भूमिका में रही। उसने बूथ लुट जाने की परवाह भी नहीं की और न ही बूथ लुटेरों को रोकने का प्रयास किया। तब ग्रामीणों ने हिम्मत संजो कर उन अराजक तत्वों से लोहा लेकर उन्हें वहां से खदेड़ा। इस पर मंडलीय अधिकारियों ने भरोसा दिया कि बूथों पर पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी और बूथ इत्यादि के पास कोई गुंडा मवाली फटकने भी नहीं पायेगा।
पहचान के रूप में राशन कार्ड खारिज किया
फोटोयुक्त पहचान पत्र की अनिवार्यता वोटिंग के दौरान अपरिहार्य होने के साथ ही पहचान पत्र नहीं होने की स्थिति में निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में जो विकल्प सुझााये जाते रहे हैं उनमें से एक राशन कार्ड भी मान्य रहता था लेकिन जबसे उस पर सीएम अखिलेश की फोटो छपी है, इस विकल्प को रद्द कर दिया गया है। कमिश्नर राव ने साफ कहा कि अब राशन कार्ड कतई नहीं चलेगा न ही कोई इसे बूथ तक लेकर आये। उन्होंने बताया कि मतदान से एक दिन पूर्व लेखपालों द्वारा जो पर्चियां बांटी जायेंगी उस पर अंकित फोटो, आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड, पासबुक और पैन कार्ड बतौर पहचान पत्र उपयोग किये जा सकेंगे।






Leave a comment