उरई। जालौन बंगरा रोड पर छैपुला के पास मोटर साइकिल का पिछला पहिया बस्र्ट हो जाने से उस पर सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। बाद में यहीं से गुजर रहे एक प्रधान भी सड़क पर पड़ी मोटर साइकिल से टकराकर जख्मी हो गए।

माधौगढ़ थाने के बोहरा गांव निवासी सतेन्द्र सिंह सेंगर पुत्र महेन्द्र सिंह सेंगर मोटर साइकिल से जालौन से अपने गांव जा रहे थे। उनके साथ गांव के ही अनिल कुमार याज्ञिक पु़त्र राजेश कुमार तथा दीपेश कुमार पुत्र बादल भी बैठे थे। छैपुला के पास उनका पिछला टायर बस्र्ट हो गया। जिससे सतेन्द्र समेत तीनों लोग घायल हो गए। तीनों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जालोैन पहुंचाया गया। जहां से हालत गम्भीर होने के कारण सतेन्द्र को जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया।
उधर सुढ़ार के प्रधान गन्धर्व सिंह मोटर साइकिल से अपने गांव लौटते समय सड़क पर पड़ी उक्त दुर्घटनाग्रस्त मोटर साइकिल से टकरा गए। उनको भी गम्भीर चोटें आईं हंै।






Leave a comment