उरई। नेशनल हाइवे पर ओवरलोड गिट्टी भरे ट्रक में बैठी सवारियां उस समय बाल बाल बच गईं जब ट्रक सड़क पर फैली गिट्टी पर चढ़ जाने से पलट गया। एक महिला सहित तीन लोग हादसे मंे घायल जरूर हुए लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है।pirauna
सपा सरकार के आते ही हाइवे पर रामराज कायम हो गया था जो चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी जारी है। इसमें ओवरलोड खनिज सामग्री वाले ट्रकों को रोकना तो गुनाह है ही, कोई अफसर ट्रकों पर सवारियां बैठाए जाने की टोकाटाकी भी नहीं करता। जबकि नियम यह है कि जिस ट्रक में सवारियां मिलेंगी उसका परमिट जब्त कर लिया जाएगा।
चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद प्रशासन प्रेशर मुक्त भले ही हो गया हो लेकिन पांच वर्ष के दौर में नियमों के बारे में बेभूल हो जाने के चलते उसे किसी भी अनियमितता को संज्ञान में लेने का होश ही नहीं आता। हाइवे पर सवारियां लेकर अभी भी ओवरलोड ट्रक इसी बजह से दौड़ रहे हैं। शुक्रवार को गिट्टी से भरा ट्रक यूपी 92 टी 3338 झांसी से कानपुर के लिए सरपट दौड़ता आ रहा था कि पिरौना के पास वह पलट गया। लेकिन यह ऊपर वाले का शुक्र था कि सवारियां ट्रक के नीचे दबने के बजाय उछलकर दूर जा गिरीं जिससे उन्हें मामूली चोटें ही आईं। वरना उनकी जान भी जा सकती थी। घायल सवारियों में कमलेश कुमार (48 वर्ष) और रमाकान्ति (28वर्ष) निवासीगण कपासी व धर्मेन्द्र (35 वर्ष) निवासी पहाड़गांव शामिल हैं जिन्हें पुलिस ने पास के अस्पताल में पहुंचाया।

 

Leave a comment

Recent posts