रौन -भिंड।जैतपुरा मढी के पास एक ट्रक चालक ने लापरवाही के चलते एक बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर बैठी बिट्टी बाई (उम्र 47)पति रणबीर राजपूत अपने भाई के साथ मानगढ से मकरसंक्रांती का त्यौहार मना के अडोखर के कमनपुरा गांव अपने घर जा रही थी,तभी जैतपुरा (मढी) के पास ट्रक ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी।

जिसमें बिट्टी बाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई व बिट्टी का भाई भानसिंह बुरी तरह से घायल हो गया,जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया,इतना ही नही आक्रोशित लोगों ने ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया। मौके पर लाहार एस. डी. एम एल.के.पाण्डे पर भारी मात्रा में पुलिस बल पहुंचा। इसके बाद करीव एक घण्टे के बाद फायर ब्रिगेड पहुंची तब उसने आग पर काबू पाया।।






Leave a comment