उरई। रोडवेेज द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके क्रम में स्थानीय कार्यशाला में अधिकारियों, कर्मचारियो और रोडवेज कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने सड़क सुरक्षा के दिशा निर्देशों के अक्षरशः पालन की शपथ ली।
इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अपराजित श्रीवास्तव ने रोडवेज चालकों से कहा कि वे ऐतिहाती निर्देशों के पालन में कोई कोताही न बरतें ताकि उनके और यात्रियों के जीवन के लिए कोई खतरा पैदा न हो सके।
अपराजित श्रीवास्तव ने कहा कि रोडवेज चालकों को तयशुदा स्पीड से बढ़ाकर गाड़ी भगाने का जोखिम किसी भी कीमत पर नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने यात्रियों से भी अपील की कि वे चालक पर स्पीड तेज करने का दवाब डालने की हिमाकत न करे क्योंकि तेज स्पीड ही हादसे का कारण बनती है।
जय सिंह सचान ने कहा कि चालक बंधु यह ध्यान रखें कि ड्यूटी शुरू करने के पहले वे नशे की हालत में न हों। वे खुद तो डूबेंगे ही इस हालत में यात्रियों को भी अपने साथ डुबो लेंगे। रोडवेज इम्प्लाॅयज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष इन्दर सिंह चैहान ने कहा कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करना भी आजकल बहुत मंहगा साबित हो रहा है। चालक बंधु इस आदत और शौक से परहेज करें। जिलाध्यक्ष रियाजुल हक ने चालकों को बस में ज्वलनशील और प्रतिबंधित वस्तुएं न लदने देने की हिदायत दी। संयुक्त मंत्री संजय सचान ने भी संबोधित किया।
सूरज प्रसाद, कमलेश कुमार, कामता प्रसाद, राधा कृष्ण, श्रीराम यादव, अशोक सैनी और आशीष पाठक आदि इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित थे।






Leave a comment