मोंठ(झाँसी)-मोंठ रेलवे स्टेशन पर खड़ी दो मालगाड़िया हादसे को न्यौता देती नजर आ रही है।बताया गया है कि कानपुर की ओर से चलकर आई पेट्रोल मालगाड़ी झाँसी तथा कोयले से भरी गाड़ी पारीक्षा विद्युत पावर प्लान्ट में मोंठ होते हुये जा रही थी।लेकिन निर्धारित स्थान पर नही पहुँच सकी।
इन दोनों गाड़ियों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचने से पहले ही लाइन न:-1,लाइन न:-2 रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया है।जिसकी ओर सम्वन्धित विभाग ध्यान नही दे रहा है।जब इस सम्वन्ध में स्टेशन अधीक्षक आर डी साहू से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि माल गाड़ियों को ले जाने के लिए स्टाफ नहीं है। जिसके कारण गाड़ियां मोंठ रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई है।जब तक स्टाफ़ नही आ जाता तबतक गाड़ियां खड़ी रहेगी जबकि लोगों का कहना है कि ज्वलनशील पदार्थ होने से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।






Leave a comment