कोंच-उरई । कल जिले के पुलिस कप्तान डॉ. राकेशकुमार सिंह ने जनपद भर में चल रही यूपी 100 योजना की उरई में समीक्षा की जिसमें कोंच की 1598 नंबर की यूपी 100 को उन्होंने ‘दि वैस्ट बता कर पुरस्कृत किया। मिलने बाली सूचनाओं और उन्हें अटैंड करने में यह गाड़ी अव्वल मानी गई।

उत्तरप्रदेश सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना यूपी 100 इस जिले में 16 दिसंबर को लांच की गई थी। इस योजना का मकसद विदेशों की तर्ज पर पीडि़तों की तत्काल सुनवाई रहा है। इस योजना के तहत कोंच को भी तीन गाडिय़ां मुहैया कराई गई थीं जो दिन रात अपने अपने निर्धारित प्वांइट्स पर मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम देने में जुटी हैं। गुजरे कल 14 जनवरी को जिले के पुलिस कप्तान ने इस एक महीने में ‘किसने क्या किया की समीक्षा की थी जिसमें जिले भर की गाडिय़ां बुला कर उनसे मिलने बाली सूचनाओं और उनको अटैंड कर मामलों का निस्तारण करने के बाबत पूछा गया। कोंच में चल रही 1598 नंबर की यूपी 100 इस समीक्षा में बिल्कुल खरी उतरी जिसे कप्तान ने सराहा और पुरस्कृत भी किया। इस गाड़ी के इंचार्ज जमनाप्रसाद तथा सिपाही स्वदेश कुमारव चालक श्यामसिंह हैं। दूसरी शिफ्ट में इंचार्ज हैं ब्रजराजसिंह व इनके साथ सिपाही शिवाकांत व चालक मुकेशकुमार हैं। इंचार्ज के मुताबिक दोनों शिफ्टों में एक सैकड़ा सूचनायें प्राप्त हुईं हैं और समय के भीतर इन्हें अटैंड किया। इसके अलावा 30 दिसंबर को इस गाड़ी ने पहाडग़ांव चुंगी के पास से ढाई पेटी क्वार्टर मध्यप्रदेश की शराब बरामद कर एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया था। कप्तान इस गाड़ी की कार्यप्रणाली से काफी संतुष्टï नजर आये, साथ ही महेशपुरा रोड पर लूट की सूचना पर सबसे पहले पहुंचने बाली गाड़ी भी यही थी।






Leave a comment