: कुठौन्द(जालौन)-हदरुख चौकी क्षेत्र में  धड़ल्ले से बिक रही है अवैध शराब  जिस पर चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने के वाबाजूद भी रोक नहीं लगाई जा रही है ।इसमें चौकी इंचार्ज की पूरी तरह मिली भगत की बात कही जा रही है ।
शेखपुर बुजुर्ग,मंडोरा, मंडोरा रोड, हदरुख,कैन्थवा,करतलापुर आदि गावो में खुलेआम बेची  जाती है शराब।सहाव से आती है शराब,जिसके लिए शराब माफियापुलिस को  देता है मोटी  रकम।

breking-news

 

चौकी इंचार्ज की कुछ ही दिन पहले ग्राम प्रधान हदरुख ने शिकायत भी की थी ।

आरोप है कि मौजूदा चौकी इंचार्ज ऊपरी कमाई के लिए हर तरह के गैर कानूनी काम को शह दे रहे हैं । लकड़ी माफिया इस इलाक़े में सबसे ज्यादा शह ज़ोर हो चुके हैं ,चौकी इंचार्ज के संरक्षण ने उन्हे बेखौफ कर दिया है ।देर रात काट लिए जाते हे सड़क किनारे के पेड़ लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती ।  क्षेत्र हो रहा है हरियाली विहीन ।

 

 

 

Leave a comment

Recent posts